top of page

Why GAU SAPRANH ?

त्रैलोक्येषु मनुष्या देवताश्च पूजनीयाः।
अघन्यायै कोटिकोटि प्रणामं कुर्वे नमः॥


हिंदी अर्थ:

"तीन लोकों में मनुष्यों और देवताओं के लिए पूजनीय अघन्या को कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ।"

In English

"I bow millions and millions of times to Aghanya, who is worshipped by humans and gods in the three worlds."
 


"देवताओं और दानवों के मध्य समुद्र मंथन के द्वारा 'अघन्या' की उत्पत्ति हुई, जिसे 'कामधेनु' नाम प्राप्त हुआ। यह श्री हरि की परम प्रिय है तथा इसमें 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है। जब श्री हरि ने श्रीकृष्ण रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया, तब बाल्यकाल से लेकर सम्पूर्ण जीवन पर्यंत गौमाता उन्हें अत्यंत प्रिय रहीं। आजीवन वे गौमाता की सेवा करते रहे।

आज भी मथुरा-वृंदावन के कण-कण में , श्री हरि का वास अनुभव किया जाता है, जहाँ की प्रत्येक धूल-कण पर गौमाता का आशीर्वाद है। मैं उस गौमाता को बारंबार प्रणाम करता हूँ।

जिस प्रकार प्रत्येक सनातनी के घर में माँ गंगा का प्रतीक — गंगा जल,  विष्णु जी -लक्ष्मी जी का प्रतीक — तुलसी,  श्रीकृष्ण के बाल्यरूप का प्रतीक — लड्डू गोपाल तथा अन्य धार्मिक प्रतीक अनिवार्य रूप से होते हैं, उसी प्रकार गौमाता भी हर सनातनी के घर में अवश्य होनी चाहिए।

किन्तु वर्तमान परिस्थितियों में यह भौतिक रूप से संभव नहीं है। इस विषय में अनेक संत-पुरुषों से चर्चाओं के पश्चात यह निष्कर्ष निकला कि जैसे अन्य जाग्रत प्रतीक प्रत्येक सनातनी के घर में पूज्य स्थान पाते हैं, वैसे ही गौमाता का एक जाग्रत प्रतीक स्वरूप स्थापित किया जाए, जो सुलभता, सुरुचिता और सरलता से प्रत्येक सनातनी के घर में श्रद्धापूर्वक स्थापित हो सके।
 

इसी संकल्प की परिकल्पना को साकार करने हेतु अथक परिश्रम से 'गौ सप्राण™ को स्वरूप प्रदान किया गया है।"


In English
 

"Through the churning of the ocean by the gods and demons, ‘Aghanya’ was manifested, who came to be known as ‘Kamdhenu’. She is most beloved to Shri Hari, and it is believed that all 33 koti deities reside within her. When Shri Hari incarnated on Earth as Shri Krishna, from his childhood to the end of his earthly life, Gomata (the sacred cow) remained deeply dear to him.
Throughout his life, he served and revered her.
 

Even today, every particle of Mathura and Vrindavan resonates with the presence of Shri Hari, and every grain of dust there is believed to be blessed by Gomata. I bow repeatedly in reverence to that sacred Gomata.

Just as every Sanatani household holds sacred symbols — Ganga jal as a symbol of Mother Ganga, Tulsi as a representation of Lord Vishnu and Goddess Lakshmi, Laddu Gopal as a symbol of child Krishna — and many other religious icons, in the same way,

Gomata too must be present in every Sanatani home.


However, due to present-day circumstances, having her physically in every home is not always possible. After deep discussions with many revered saints and spiritual leaders, it was concluded that just like other awakened symbols find sacred space in Sanatani households, Gomata too should be represented through an awakened symbolic form — one that can be easily, beautifully, and reverently established in every Sanatani home.


With unwavering dedication and effort, this very vision has been brought to life in the form of Gau Sapranh™."




"गौ सप्राण™, गौ माता के जाग्रत प्रतीकों — जैसे गौजल, गोयमकर्षि (गौधूलि), एवं गौ-चरण-राज — को शोधित कर धार्मिक अनुष्ठान  द्वारा पूजित करके ऊर्जा सम्पन्न स्वरूप में निर्मित किया गया है। इसमें प्रयुक्त समस्त वस्तुएँ विशेष रूप से प्राकृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से उच्चतम स्तर की पवित्रता वाली हैं, जैसे — शुद्ध तांबा, शुद्ध कांच, आम की लकड़ी आदि।
 

इसमें विशेष ध्यान रखा गया है कि सभी सामग्री पुनःचक्रण योग्य (recyclable) तथा पर्यावरण-मित्र हो।
 

इसके आकार को शिवलिंग के सदृश बनाया गया है, जिससे यह धार्मिक अनुष्ठानों में उपयोग हेतु उपयुक्त हो। इसका निर्माण धार्मिक विधियों के अनुसार श्री हरि की जन्मभूमि एवं कर्मभूमि — मथुरा-वृंदावन — से लेकर महादेव की तपोस्थली — जागेश्वर महादेव — तक तथा पवित्र नदियों के जल से अभिषेक कर पूर्ण श्रद्धा एवं शास्त्रीय विधि से किया गया है।"


In English
 

"Gau Sapranh™ is created by purifying and ritually worshipping the awakened symbols of Gomata — such as cow urine (Gaujal), cow dung (Goyamkarshi/Gaudhuli), and cow hoof resin (Gau Charan Raj) — transforming them into an energy-filled form. All the materials used in it are especially natural and possess the highest level of purity from a religious perspective, such as pure copper, pure glass, mango wood, etc.


Special care has been taken to ensure that all materials are recyclable and environmentally friendly.

Its shape is modeled after the Shivling, making it suitable for use in religious rituals. It has been made with full devotion and according to scriptural procedures, starting from Shri Hari’s birthplace and place of work — Mathura-Vrindavan — to Mahadev’s place of penance — Jageshwar Mahadev — and has been consecrated with water from sacred rivers."


 

"Aghanya Blessings" का उद्देश्य है — गौ सप्राण™ को प्रत्येक सनातनी के घर तक पहुँचाना तथा अधिक से अधिक लोगों को गौसेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित करना।
 

गौ सप्राण™  को घर में स्थापित करना अत्यंत सरल है। किसी भी शुभ दिन प्रातःकाल स्नान आदि से निवृत्त होकर शुद्ध व स्वच्छ वस्त्र धारण करें। जिस स्थान पर आप गौ सप्राण™ स्थापित करना चाहते हैं, उस स्थान की सफाई करें। दिए गए कपड़े से उसे स्वच्छ करें, फिर गंगाजल से उस स्थान का अभिषेक करें।

अब अपने आराध्य का ध्यान करते हुए, श्रद्धा सहित गौमाता का ध्यान करें और गाय के घी के दीपक से पूजन करें। प्रतिष्ठा मंत्र का उच्चारण करें और फिर "नमस्कार मंत्र" बोलें। तत्पश्चात गाय के दूध से बनी किसी वस्तु या अन्य किसी सात्विक मिष्ठान्न या फल से  भोग लगाएँ और मन में सच्चे भाव से गौ

 

सप्राण™  को गौमाता मानते हुए सेवा का संकल्प लें।

गौमाता को अपने घर लाने के इस शुभ अवसर पर गाय के दूध से बनी कोई मीठी वस्तु (जैसे खीर, बर्फी आदि) का प्रसाद बनवाएं, उसे पहले गौ सप्राण™ को भोग लगाएं और फिर परिवार व श्रद्धालुओं में वितरित करें।
 

अंत में, गौमाता के शुभ चिन्ह को अपने घर में आने पर बारंबार धन्यवाद दें। सच्चे हृदय से अपनी शुभ इच्छाओं को गौमाता से कहें, और जब वे पूर्ण हों, तो किसी गौशाला में गौमाता के लिए विशेष दान करें।
 

आपकी समस्त शुभ इच्छाएँ — गौमाता के आशीर्वाद से — अवश्य पूर्ण होंगी।


In English
 

The purpose of "Aghanya Blessings" is to bring Gau Sapranh™ into every Sanatani household and to inspire more and more people to actively contribute to Gau Seva (service to the sacred cow).


Installing Gau Sapranh™ at home is extremely simple. On any auspicious day, bathe early in the morning and wear clean, pure clothes. Clean the place where you wish to install Gau Sapranh™, wipe it with the provided cloth, and then sanctify the area by sprinkling it with Ganga water.


Now, while meditating upon your chosen deity, focus your devotion on Gomata (Mother Cow), and perform the worship using a lamp lit with cow ghee. Chant the consecration mantra, followed by the salutation mantra. After this, offer any item made from cow’s milk as bhog (holy offering), and with heartfelt reverence, take a vow of service, accepting Gau Sapranh™ as a living symbol of Gomata.

On this auspicious occasion of bringing Gomata into your home, prepare a sweet dish made from cow’s milk (such as kheer, barfi, etc.), first offer it to Gau Sapranh™, and then distribute it as prasadam among family and devotees.

Finally, express your heartfelt gratitude upon receiving the sacred symbol of Gomata into your home. With sincerity, share your pure wishes with Gomata, and when they are fulfilled, make a special offering or donation in her name at a Goshala (cow shelter).

May all your sacred wishes be fulfilled with the blessings of Gomata.



गौ माता को प्रणाम मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु अघन्या रूपेण संस्थिता।  
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥


हिंदी में अर्थ

जो देवी सभी प्राणियों में 'अघन्या' (यानी जिसे मारा नहीं जा सकता — गौमाता) के रूप में स्थित हैं,
उन्हें बार-बार नमस्कार है, बार-बार नमस्कार है, बार-बार नमस्कार है, बारंबार नमः।

In English

To the Goddess who resides in all living beings in the form of 'Aghanya' (the one who must not be harmed — symbolically representing Gau Mata),
I offer salutations again and again, salutations again and again, endless salutations and reverence.


 


या गौः सदा श्रीकृष्णहृद्यप्रिया स्यात् — यस्यां स्थिताः त्रयस्त्रिंशत् सुरगणाः समस्ताः। सा लोकमाता जगतां हिताय, तां गौमातरं कोटिकोटिप्रणम्यहम्॥

हिंदी में अर्थ

 

जो गौ माता हमेशा श्रीकृष्ण के हृदय की प्रिय है, जिसमें 33 कोटी देवता वास करते हैं, वह संसार की माता है, उसे मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

In English
 

The cow that is always dear to Lord Krishna’s heart, in whom reside 33 koti  deities, is the mother of the world—I offer her millions of salutations.

 

गौ सप्राण™  स्थापित मंत्र

ॐ सुराभ्यै नमः।
ॐ गौर्माता सर्वदेवमयी, लोककल्याणकारिणी,
त्वं मम गृहे स्थिरं निवस यथाशक्ति सम्पूर्णफलप्रदा।

त्वयि स्थिते देवगणाः सुखं प्राप्नुवन्ति,
अतः त्वां श्रद्धया स्थापितवानस्मि।
जाग्रतां कुरु, पूज्यां कुरु, भक्तानुग्राहिणीं कुरु।


हिंदी में अर्थ

हे सर्वदेवमयी गौमाता, आप मेरे घर में स्थिर होकर निवास करें, पूर्ण फल दें, जाग्रत हों, पूज्य हों और भक्तों पर कृपा करें — आपको श्रद्धा सहित नमस्कार है।

In English

O Divine Mother Cow, embodying all gods, please reside steadily in my home, grant complete blessings, remain vigilant, be venerable, and bestow grace upon your devotees — I offer you respectful salutations.


Aghanya blessings द्वारा कुछ सौभाग्यशाली भक्तजनों को गौ चरणरज तिलक  जो कि मथुरा-वृंदावन से संकलित है। सप्रेम भेंट कर रहे हैं। जो कि  बहुमूल्य है, इसे चंदन, कुमकुम, रोली, गंगाजल या सिंदूर में मिलाकर माथे पर तिलक करना चाहिए। तिलक लगाते समय इस मंत्र का उच्चारण करें। यह संपूर्ण भूमंडल पर श्रेष्ठतम तिलक है।

ॐ गोचरणराजतिलकाय नमः॥

In English

Om Gocharan Rajatilakaya Namah॥



इति पूर्णम् (complete)

bottom of page